Saturday, January 17, 2026
HomeBreaking NewsChildren Progressive School के शिक्षकों ने छात्रों संग किया पौधारोपण

Children Progressive School के शिक्षकों ने छात्रों संग किया पौधारोपण

बरही प्रखंड अंतर्गत भंडारों पंचायत के पुरहारा में संचालित चिल्ड्रेन प्रोग्रेसिव स्कूल में पर्यावरण दिवस पर विद्यालय के शिक्षको ने छात्रों संग पौधारोपण किया। वहीं विद्यालय के संचालक नंदलाल पंडित ने पर्यावरण दिवस पर जानकारी देते हुए बताया की पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में अहम भूमिका निभाते है।

घरों, मोटर-गाड़ियों व कल-कारखाने से निकली कार्बन डाइऑक्साइड को ये अवशोषित करते है। जिससे वातावरण में वायु प्रदूषण के नियंत्रण में काफी सहायता प्राप्त होती है। इस प्रकार पेड-पौधे पर्यवारण को सीधे रूप में प्रभावित करते है। साथ ही साथ उन्होंने कहा की पेड़ पौधे सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नही बल्कि समस्त जंतुओं के लिए आवश्यक है। उनके आभाव में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना असम्भव है अतः यह हम सब के लिए आवश्यक है की वन की महत्त्व को समझे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular