चौपारण: पहले चरण के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य नामांकन में गति आने लगा है। गुरुवार को मुखिया पद के लिए 32 नामांकन पत्र भराया. जिसमे 22 महिला और दस पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भरा। मुखिया पद के लिए दस नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई।
वार्ड सदस्य पद के लिए 70 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा जिसमे 38 महिला और 32 पुरुष प्रत्याशी शामिल है। वार्ड सदस्य पद के लिए 90 नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई। निर्वाची पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ रही है।
मुखिया पद के नामांकन के लिए चार टेबल तथा वार्ड सदस्य पद के नामांकन के लिए 16 टेबल बनाया गया। इससे नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को नामांकन कराने में परेशानी कम हो। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्यशियों के नामांकन भीड़ न लगे इसके लिए बैरिकेटिंग किया गया। वाहनों और समर्थकों को बाहर रोका जा रहा है। सुरक्षा की व्यवस्था और पुलिस बल तैनात रखा गया है।