Giridih News:पचम्बा में शिवानी फैशन कपड़े के दुकान का उद्घाटन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रोफ़ेसर जयप्रकाश वर्मा ने विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया।
मौके पर प्रोफ़ेसर जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि आज के समय में झारखंड सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में असफल रही है ऐसे में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं का रोजगार के प्रति आकर्षण बढ़ा है।
बेरोजगार युवाओं को नौकरी की आस अब समाप्त होने लगी है जिसका मुख्य कारण स्थानीयता नीति का तय नहीं होना है। झारखंड सरकार बने आज तीन साल बीतने को है मगर अभी तक स्थानीयता नीति तय नहीं कर पाई है जिसके कारण बेरोजगार युवाओं को नौकरी नही मिल पा रही है।
जानकारी के अनुसार दुकान का संचालक पंकज कुमार वर्मा किसान परिवार से हैं। इनके पिता खेती कार्य करते हैं। पंकज कुमार बर्मा के घर की स्थिति बहुत अच्छी नही होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाए।
कड़े संघर्ष के बाद आज इस मुकाम तक पहुंचे है पंकज कुमार वर्मा। आज बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे है पंकज। अपने माता पिता का बड़ा संतान है ये पंकज कुमार बर्मा। इनका निवास स्थान पिंडाटांड़ पंचायत के मघैया टोला (हरिलवा टांड़) है।
दुकान संचालक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि उनके इस दुकान में बाजार से कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता की कपड़े उपल्ब्ध है। कपडों की कीमत भी किफायती है। मेरा यह दुकान इसके पूर्व पचंबा गिरिडीह मुख्य पथ पर बिशनपुर में संचालित था मगर अब यह आज से पचंबा के रज्जाक चौक पर संचालित होगा। ग्राहकों का मेरे इस नए दुकान में स्वागत है। सेवा का मौका दें एक बार अवश्य पधारें। मौके पर प्रो. विवेकानंद कुशवाहा, घनश्याम प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार, मिथलेश कुमार वर्मा सहीत अन्य उपस्थित थे।