Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestगुस्से में गजराजः हाथियों ने मचाया तांडव, बाल बाल बचे ग्रामीण

गुस्से में गजराजः हाथियों ने मचाया तांडव, बाल बाल बचे ग्रामीण

चलकुशा: थाना क्षेत्र के ग्राम दिगवार में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाता रहा और ग्रामीणों के द्वारा वन अधिकारियों को रात भर फोन किया गया लेकिन वन अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। इस दौरान हाथी के चपेट में आने से विशुन साव पिता रघु नायक बुरी तरह जख्मी हो गया।

विशुन साव का बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया एवं जीवलाल साव, शिवलाल साव पिता झरी नायक टुक लाल साव पिता बिहारी साव सुदामा साव पिता बोधी साव,लाटो साव पिता विशुन साव, त्रिवेणी साव पिता शुकर साव, अनुप साव पिता बिहारी साव, तोती पंडित पिता लटू पंडित, बाबू लाल पंडित पिता गेलू पंडित सभी ग्राम दिग्वार निवासी हाथियों के द्वारा मकान को तोड़कर राशन सामग्री, चावल, आलू, प्याज खाकर नुकसान पहुंचाया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

वन अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटनास्थल पर पहुंची ऐपवा प्रदेश अध्यक्ष सविता सिंह ने कहा कि वन विभाग जख्मी परिवार को बेहतर इलाज कराएं एवं पांच लाख का मुआवजा दें।

मुखिया भुनेश्वर दास ने कहा कि वन अधिकारियों को हाथियों की सूचना बराबर दिया जाता है लेकिन वन अधिकारियों के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है। उपप्रमुख दुर्गा प्रसाद यादव ने रेंजर कमलेश कुमार सिंह से दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी देते हुए हाथियों को क्षेत्र से निकालने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

सभी प्रतिनिधियों के द्वारा उचित मुआवजे की मांग किया गया। मौके पर लाटो साव, धानेश्वर साव, टेकलाल साव, हिरामन साव, नुनेश्वर साव, शांति देवी, नरसिंह नायक, जितेंद्र, सूरज, गोविंद, कौशल्या देवी, टुन्नी देवी, पार्वती देवी एवं अन्य ग्रामीण रात भर परेशान रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular