Giridih News: शुक्रवार को पुराना परिसदन भवन में केंद्रीय महावीर मंडल समिति की बैठक बाबुल प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में गिरिडीह के सभी चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी अखाड़ा समिति के 25 अध्यक्ष और सचिव उपस्थित हुए और सभी की एक राय हुई कि हर वर्ष की भांति समय पर अखाड़ा और झांकी आएगा और जाएगा। सुबह का अखाड़ा 4:00 बजे सुबह आएंगे और 5:00 बजे सुबह बड़ा चौक छोड़ देंगे। वहीं शाम का अखाड़ा 5:00 बजे बड़ा चौक आ जाएंगे और समय से छोड़ देंगे।
मौके पर केंद्रीय मंडल समिति के अध्यक्ष बाबुल प्रसाद गुप्ता, महासचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, कृष्णा लाल ठाकुर, निर्भय सिंह, अशोक यादव, अनिल केसरी, विनोद यादव, दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से पूरे जिलेवासियों को दुर्गा पूजा, छठ पूजा एवं महारामनवमी पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाने की अपील किए।
आज के इस बैठक में रंजीत यादव, प्रकाश खंडेलवाल, विजय यादव, बालेश्वर यादव, श्रवण केसरी, काली प्रसाद, अशोक दास, देव कुमार दास, सिकंदर दास, राजू यादव, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कृष्णा तुरी, लघु साहब, मदन शर्मा सरजू पाठक, सीतारामदास आदि उपस्थित रहे।