Friday, January 16, 2026
HomeBreaking NewsGiridih News: सिटी मेडिकल का शुभारंभ जिप सदस्य इमरान अंसारी ने किया

Giridih News: सिटी मेडिकल का शुभारंभ जिप सदस्य इमरान अंसारी ने किया

शुक्रवार को गांवा थाना क्षेत्र के गांवा प्रखंड मुख्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा के मुख्य द्वार के सामने सिटी मेडिकल का शुभारंभ जिप सदस्य इमरान अंसारी, जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी, उप प्रमुख नवीन यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

उक्त मौके पर जिप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि यह मेडिकल खोलने से कई प्रकार से लोगों को लाभ मिलेगा कई बार कुछ दवा अस्पताल में नहीं मिल पाता है वैसे में मरीज को बहुत तकलीफ उठाना पड़ता है उक्त नजदीकी मेडिकल में दवा उपलब्ध रहने से उन्हे सहूलियत मिल सकेगा।

मौके पर राजेंद्र चौधरी भी ने कहा कि इस प्रकार के मेडिकल से समाज में छोटी-मोटी बीमारियों से बचने हेतु दवा मिल सकेगा वही जो लोगों को दवा के लिए दूर जाना होता था उन्हें नजदीक में ही दवा मिल सकेगी।

मौके पर संचालक शहजाद आलम ने बताया कि हमारे यहां विभिन्न बीमारियों का दवाई किफायती दामों में दिया जाएगा और सभी प्रकार के अंग्रेजी दवा हमारे यहां उपलब्ध है। उन्होंने अपील किया है आस पड़ोस के सभी लोगों से कि वे उनके दुकान आए और किफायती दामों पर दवा ले। मौके पर आयुष डॉक्टर काजिम खान, बीपीएम प्रमोद कुमार बर्नवाल, जीशान खान, इश्तियाक आलम, फंटूश खान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular