बिरनी प्रखण्ड में इन दिनों कोयला तस्करी जोरो पर है। बुधवार भरकट्टा के समीप से पुलिस ने कोयला से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का है जिसमें कोई नम्बर अंकित नहीं है।
गश्ती के समय भरकट्टा के समीप कोयले लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने रोका। गाड़ी रोकते ही ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आये।
ज्ञात हो कि रांची, रामगढ़, हजारीबाग जिले से बिरनी, राजधनवार के रास्ते रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कोयला का तस्करी हो रहा है। हालांकि एक सप्ताह पहले ही बिरनी पुलिस ने कोयले से लदे पिकअप बैन को पकड़ा था। परंतु कोयला तस्कर कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।
इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने कहा कि कोयला तस्करी में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस धंधे में संलिप्त लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।