Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBusinessR.K. Global School के दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह

R.K. Global School के दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह

बिरनी प्रखंड अंतर्गत जनता जरीडीह स्थित आर.के. ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का प्री बोर्ड रिजल्ट घोषित किया गया साथ ही विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर शामिल हुए। दसवीं के सभी छात्र छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा जिसमें विवेक कुमार साव ने 94.4% लाकर प्रथम स्थान हासिल किया वही रंजीत कुमार साव 89.6% लाकर द्वितीय व शिल्पा बर्मा 88.6% लाकर तीसरा स्थान हासिल की।

प्रधानाचार्य मो. इम्तियाज अंसारी ने बच्चों को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे से लिखने की शुभकामनाएं के साथ भविष्य के जीवन में कैसे अपने आप को आगे बढ़ाना है और सफलता प्राप्त करना है तथा अन्य बिंदुओं पर बच्चों को निर्देशन दिए। वहीं उप प्रधानाचार्य राजेश दास, शिक्षक सुबोध कुमार व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

विद्यालय के डायरेक्टर सह मार्गदर्शक अज़हर अंसारी ने कहा कि जहां हमें दुख है कि हमारे छात्र हमें छोड़कर जा रहे हैं, वहीं खुशी इस बात की है कि यहां से जाने के बाद भी यह बच्चे स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। ये भी कहा कि बच्चे राष्ट्र के धरोहर है इसलिए इनको एक उचित शिक्षा की आवश्यकता है। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कारी का भी होना जरूरी है क्योंकि संस्कार युक्त शिक्षा सभ्य समाज का निर्माण करता है। साथ ही हमेशा बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी और आगे विषय का चुनाव अपना पसंदीदा विषय एवं जानकारी के अनुसार करे ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो और सफल व्यक्ति बन कर अपने परिवार के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन करे।

कक्षा दसवीं के छात्र विवेक साव, टिंकू वर्मा, रंजीत साव एवं इस्तियाक अंसारी ने भी अपने विद्यालय के जीवन काल में अपने अनुभव को बताया एवं छोटे बच्चों को मार्गदर्शन किया। कक्षा आठवीं की छात्रा सानिया परवीन और सिजल कुमारी ने अंतिम में भैया बहनों के लिए विदाई गीत गाकर सबको भावुक कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular