Sunday, January 18, 2026
HomeBreaking Newsट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा टक्कर, व्यक्ति की हुई मौत

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा टक्कर, व्यक्ति की हुई मौत

गांडेय नवोदय विद्यालय के समीप सोमवार की देर रात 45 वर्षीय हरीश किस्कू की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक गांडेय के धर्मपुर गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा कि हरीश अपनी पत्नी लोबिन के साथ बाइक से बाजार जा रहा था.

इसी दौरान नवोदय विद्यालय के समीप एक ट्रैक्टर ने हरीश और उसकी पत्नी को टक्कर मार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेजा.

इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही रास्ते में हरीश किस्कू की मौत हो गई. इधर पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस की माने तो जब्त ट्रैक्टर में अवैध पत्थर लोड था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular