Sunday, December 7, 2025
HomeBreaking Newsहजरत दाता मेहराब शाह की मजार पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं

हजरत दाता मेहराब शाह की मजार पर चादरपोशी कर मांगी दुआएं

विष्णुगढ़ में हजरत दाता मेहराब शाह रहमतुल्लाह अलैय का 87वां दो दिवसीय सलाना उर्स महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर इस्लामिया अंजुमन कमेटी चेडरा द्वारा गाजे-बाजे के साथ चादरपोशी जुलूस निकाली गई।

विष्णुगढ़ के मुख्य मार्गो से होते हुए जुलूस मजार शरीफ पहुंची। जहां दाता मेहराब शाह बाबा की मजार पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर शांति, सौहार्द एवं सलामती की दुआएं मांगी।

चादरपोशी में विष्णुगढ़ के अलावा हजारीबाग, सरिया, नवादा, बनासो, मुरगांवो, सारूकुदर, गैड़ा, बरांय, बगोदर, डुमरी, गोमियां समेत कई इलाकों से भी बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे। जायरीनों की सुविधा के लिए कमेटी द्वारा प्रांगण में विशेष इंतजाम किए गए थे।

मजार प्रांगण में शिरनी और चादर की कई दुकानें सजी थी। वहीं, मजार प्रांगण में दिनभर कव्वाली का मुकाबला चलता रहा। मंगलवार को उर्स महोत्सव का समापन हुआ। मजार पर पहुंचे जायरीनों ने बताया कि हजरत दाता मेहराब शाह शांति, मजहबी एकता व सौहार्द के दूत थे।

उनकी मजार पर चादरपोशी करने से सभी दुआएं कुबूल होती हैं और बरकत भी होती है। आयोजन में सेराज खान, शमशुल हक, सब्बीर शेख, असगर खान, इकबाल खान, एनुल खान, अब्दुल अजीज खान, रियाज खान, वाहिद खान, सफीक खान, हफीज खान, एहसान खान, वसी अहमद, कमरूद्दीन खान, समशेर खान आदि की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular