कान्हाचट्टी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हाचट्टी में उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर सिविल सर्जन एस एन सिंह ने मंगलवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन कन्हाचट्टी प्रखंड में पहली बार हुआ।
इस आयोजन से प्रखंड के जनता काफी खुश नजर आ रही थी। कई ग्रामीणों ने कहा कि चतरा जाने में उन्हें काफी परेशानी होती थी उस परेशानी से हम लोग बच गए। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सिमरेला बालमूचू ने बताई की इस दिव्यांग शिविर में 110 लोगों की जांच किया गया जो लोग अगर बच गए होंगे। वे कल चतरा में आकर अपनी जांच करवा ले इस कार्य मे डॉ. आदित्य शेखर डॉ. मनीष कुमार के अलावे स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई थी।
इस अवसर पर वीडियो हुलास महतो भी उपस्थित थे। इधर इस शिविर का निरीक्षण करने के दौरान बीडीओ हुलास महतो ने कहा कि प्रखण्ड में इस तरह का शिविर लगना जिससे जनता को ज्यादा परेशानी न होना पड़े ये काबिले तारीफ है। मौके पर महेश दास, सेविका, सहायिका, जल सहिया आदि मौजूद थीं।