Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeLatestअंतिम दौर में पहुंचा शिक्षकों का प्रशिक्षण, आखिरी बैच के प्रशिक्षण का...

अंतिम दौर में पहुंचा शिक्षकों का प्रशिक्षण, आखिरी बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ

शिक्षक प्रशिक्षित होकर इसे बच्चों तक ले जाएं – जनार्दन वर्मा

चौपारण: मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का अंतिम चरण का प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मध्य विद्यालय चौपारण में किया गया. प्रशिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, उमेश कुमार सिंह, अनुज कुमार वैद्य, राकेश कुमार, प्रखंड साधनसेवी मो0 सईद एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आरिफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के बाद बच्चों को अच्छे ढंग से शिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन विभाग द्वारा किया गया है. सभी शिक्षक अच्छे से प्रशिक्षित होकर इसका लाभ बच्चों तक पहुंचाएं.

ये भी पढ़े: मैं खुद को भाग्यशाली समझाता हूँ कि मुझे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ काम करने मिला: अभिनेता नवनीत मलिक

प्रशिक्षकों ने बतलाया की नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के क्रम में निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है. इसके तहत वर्ग 3 तक के बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुणता लाया जाना है. इसी के तहत शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण के दौरान नई तकनीकों एवं शिक्षण विधियों जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, टीएल एम का उपयोग आदि की जानकारी दी जाएगी.

बच्चों को खेल-खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण आनंददायी रूप से देकर उनका अक्षर एवं अंक ज्ञान सुदृढ़ किया जाना है. 40- 40 के समूह में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण में देवकुमार, देवंती कुमारी, शबाना, राजकुमार रविदास, अजीत तिवारी, सिंह रंगीना कुमारी, उदित कुमार, रंजीत राम, सीताराम यादव, नकुल रजक, राजेश कुमार, आशा देवी, मोती देवी, संतोष पांडेय, कृष्णा यादव, जुमराति अंसारी, रजिया सुल्ताना, खुर्शीद अंसारी, श्रवण कुमार, गायत्री साव, गिरजा देवी, मंतोष पांडेय, नागेश्वर कुमार सहित 120 शिक्षक शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular