हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय (Vinoba Bhave University, Hazaribag) ने प्रायोगिक परीक्षा कराए बिना ही स्नातक सत्र 2020-23 सेमेस्टर-2 के छात्रों को इंटरनल परीक्षा के आधार पर मार्क्स देकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है । बतातें चलें कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा जनवरी में हुई थी।
लगभग दस हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित नही करके इंटरनल परीक्षा के आधार पर अंक देकर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर छात्रों की विषय पर समझ और मूल सार तत्व का आकलन किया जाता है । ऐसे में रिजल्ट जारी होने से कहा जा रहा है कि विभावि छात्रों को शैक्षणिक से गुणवत्ता ना देकर केवल डिग्री देने का काम कर रही है।
जबकि केमिस्ट्री, फिजिक्स, भूगर्भशास्त्र जैसे अन्य प्रैक्टिकल विषयों के छात्रों से प्रैक्टिकल के लिए अतिरिक्त नामांकन शुल्क लिया जाता है। एआईडीएसओ जिला अध्यक्ष जीवन यादव ने कहा कि इससे छात्र प्रैक्टिकल विषयों में कमजोर हो रहे हैं।