Sunday, December 7, 2025
HomeBreaking Newsभाजपा ने विजय उत्सव सह होली मिलन समारोह का किया आयोजन, जमकर...

भाजपा ने विजय उत्सव सह होली मिलन समारोह का किया आयोजन, जमकर उड़े रंग गुलाल

गिरिडीह : फगुआ गीतों के बीच जमकर अबीर गुलाल उड़ रहे थे. नेता-कार्यकर्त्ता सब एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए जमकर होली के गीतों पर थिरक रहे थे. मौका था 4 राज्यों में मिले बम्पर जीत के विजय उत्सव सह होली मिलन समारोह का और स्थल था पचम्बा स्थित हरिचक कार्यालय.

रविवार को भाजपा कार्यालय पूरा होलियाना माहौल में सराबोर था. पार्टी के वरीय नेता बाबूलाल मरांडी के उपस्थिति में कार्यकर्त्ताओं ने जमकर होली खेली और एक दूसरे के गले मिल होली की शुभकामनायें दी. होली खेले रघुवीरा समेत अन्य होली गीतों पर कार्यकर्त्ता जमकर झूमे और राज्यों में मिले जीत पर अपनी खुशियां व्यक्त की.

 

कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी के अलावे पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार राय, जमुआ विधायक केदार हाजरा, डिप्टी मेयर प्रकाश राम, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहावादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, लक्ष्मण स्वर्णकार, दिलीप वर्मा, प्रदीप साव, सुनील पासवान, विनय सिंह, चुन्नुकांत, मुकेश जालान, संदीप डंगायच, नवीन सिन्हा समेत काफी संख्या में महिला नेत्री व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular