Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

शिक्षकों के लिए भाषा व गणित के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। प्रारम्भिक विद्यालयों के शिक्षकों का एफएलएन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में भाषा व गणित विषयों के प्रारंभिक जानकारी देने के लिए प्रखण्ड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल व अजपता प्रखण्ड सचिव शिक्षक रामकिसुन महतो, साधन राजेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल ने कहा विद्यार्थियों में गणित व भाषा की प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध हो जिससे उनका बेस मजबूत हो इस निमित्त प्रखण्ड के प्रत्येक विद्यालयों के बारी-बारी से दो-दो शिक्षकों को 40-40 शिक्षकों के बैच को गैर आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. मौके पर प्रखण्ड के शिक्षक संतोष कुमार, मुकेश कुमार, मो. आशिफ, लीलाधारी प्रसाद, सुकर ठाकुर, चम्पा देवी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular