गिरिडीह: रविवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह द्वारा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी तुलसी यादव को ₹2,00,000 का चेक प्रदान किया गया। जनता जरीडीह शाखा, बिरनी प्रखंड,गिरिडीह में मृतक पुष्पा देवी पति तुलसी यादव, ग्राम- भट्टासिंघा, पोस्ट-जनता जरीडीह, प्रखंड-बिरनी, गिरिडीह का निधन अचानक हार्ट अटैक आने से अकस्मात 2 महीने पूर्व हो गया था।
मृतिका ने ₹330का जीवन ज्योति बीमा करवा रखा था तथा शाखा प्रबंधक निकेश कुमार सिन्हा ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के उपरांत तत्परता दिखाते हुए क्षेत्रीय कार्यालय गिरिडीह में कार्यरत वरीय प्रबंधक कमल किशोर और प्रदीप कुमार बरनवाल और जनता जरीडीह शाखा में कार्यरत लिपिक अनुपम देव और बैंक मित्र पंकज कुमार की सहायता से 15 दिनों के अंदर ही लाभार्थी तुलसी यादव को बीमा कंपनी द्वारा लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करवाया। इस अवसर पर लाभुक तुलसी यादव ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को दिल से धन्यवाद किया।