Tuesday, November 26, 2024
Google search engine
HomeNewsउज्जैना के ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार के अध्यक्षता में किया...

उज्जैना के ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार के अध्यक्षता में किया बैठक, मंडप बनाने का लिया निर्णय

बरही प्रखंड अंतर्गत बेंदगी पंचायत के उजैना स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पटना रोड एवं हसनदाग के ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक किया। बैठक में निर्णय लिया गया की खाता संख्या 204 प्लॉट संख्या 5298 में दुर्गा मंडप बनाने का सहमति हुआ जो वर्षो पहले बुजुर्गी ने लिया था।

ग्रामीणों के अनुसार गैरमजूरवा जमीन पर 50 वर्ष पूर्व शिलान्यास किया गया था। उसी की पुनरावृति के लिए बैठक रखा गया था। जिसमे उपस्थित लोग द्वारा चंदा देकर मंडप बनाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर भगवान केशरी, ईश्वर कु. गुप्ता, निरंजन कुमार, कपिलदेव कुमार, रीतलाल कुमार साव, संतोष कुमार साव, लटारी साव, अरुण कुमार, उदय साव, अर्जुन साव, चंदन कुमार, राम सेवक साव, चंद्रदीप सिंह, रंजीत सिंह, जयदीप सिंह, पिंटू साव, महेंद्र कुमार साव, विजय साव, राजेंद्र कुमार केशरी, संजय राणा, बिमल साव एवं अंजन कुमार पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular