बरकट्ठा: प्रखंड के ग्राम बरकट्ठा में नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य शिव पञ्च परिवार प्रतिमा नगर भ्रमण का आयोजन किया गया.
स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी. ज्ञात हो शिव मंदिर निर्माणकर्ता जागेश्वर यादव के अथक प्रयास से सिमरा नदी के किनारे भगवान शिव पञ्च परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इस रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया.
महायज्ञ के तीसरे दिन प्रतिमा भ्रमण किया गया. आयोजक जागेश्वर यादव व मंजू देवी ने यात्रा का शुभारंभ किया गया, नगर भ्रमण के बाद सभी प्रतिमाओं को स्थापित किया जायेगा.
रुद्र महायज्ञ का आयोजन दिनांक 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होंगे. इस आयोजन के लिए कोडरमा के यज्ञाचार्य सन्त श्री शास्त्री जी महाराज के अगुवाई में महायज्ञ सम्पन होगा वही कथावाचक के रूप में अयोध्या के प्रसिद्ध विनयनन्द जी महाराज को आमंत्रित किया गया है.
मौके पर अर्जुन राणा, उमेंश यादव, उप मुखिया शिवशंकर यादव, यज्ञ आयोजक जागेश्वर यादव, भोला यादव, राजकुमार यादव, मनोज दास, अशोक कुमार दास, श्रवण कुमार, संजय कुमार, विजय यादव, रामखेलावन यादव, सहदेव यादव,अर्जुन राणा, बिहारी यादव, चन्दन गुप्ता, महेश राम शम्भू साव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.