Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLatestगावां के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों में है पेयजल की समस्या, परेशान है...

गावां के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों में है पेयजल की समस्या, परेशान है बच्चे

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल के खराब होने से पानी की व्यवस्था ठप हो गई है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। इस संबंध में मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गुलशन आरा ने बताया कि मेरे केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में मनोनीत किया गया है पर बस यह कागजी पन्नो तक ही सीमित है। ना यहां पानी की व्यवस्था है ना शौचालय की व्यवस्था है और न ही सुरक्षा हेतु चारदीवारी की व्यवस्था है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है की उक्त समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिला दें ताकि बच्चों को परेशानी झेलना न पड़े। वहीं सेविका अध्यक्ष संजू देवी ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल भी खराब है और चारदीवारी नहीं रहने के कारण बच्चे को खेलने की व्यवस्था नहीं हो पाती है। ठंड के माहौल में भी बच्चे अंदर बैठकर ही पढ़ने को लेकर बेबस है जिससे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मैं स्थानीय प्रशासन से मांग करती हूं कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को चारदीवारी से घेरा जाए और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। मौके पर सुनीता देवी, रूबी देवी आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular