बड़कागांव: रविवार को पुरे प्रखंड भर सभी केंद्रो में 0 से लेकर 5 साल तक बच्चों को पोलियों का खुराक पिलाई गई। जिसमें प्रखंड के सभी केंद्रो में पोलियों की खुराक पिलाने का जिम्मा आंगनबाड़ी, सहिया व सहिया साथी ने काम को बखूबी अंजाम दिया।
बताते चलें कि केंद्र संख्या 83 तलसवार में पोलियों का खुराक पिलाई गई। जिसमें समाजसेवी सोना साव के द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियों दवा पिला कर आरंभ की गई। मौके पर मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका अभिंता देवी, सहिया जीरवा देवी, अनिता देवी, मीना देवी उपस्थित थे।