Thursday, January 29, 2026
HomeBreaking Newsएसएस पब्लिक स्कूल चुरचू में कोरोना से बचाव के लिए दूसरी खुराक...

एसएस पब्लिक स्कूल चुरचू में कोरोना से बचाव के लिए दूसरी खुराक दी गई

बड़कागांव: एस एस पब्लिक स्कूल चुरचू बड़कागांव में 14 से 18 साल के बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर द्वितीय डोज दिया गया। इस दौरान बच्चों में वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित देखा गया। मौके पर उपस्थित निदेशक दुलारचंद गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चों का वैक्सीनेशन होना अति आवश्यक है। ताकि पठन-पाठन के दौरान बच्चों में संक्रमण फैलने का डर कम हो सके। साथ ही, लोगों को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर निरंतर हैंड वाश, मार्क्स,सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते रहना चाहिए।

मौके पर मुख्य रूप से निदेशक दुलारचंद गुप्ता, प्रधानाध्यापक संतोष नारायण तिवारी, रितेश कुमार ठाकुर, रंजन दास, कुतुब अंसारी, पप्पू यादव,मोहम्मद सद्दाम, प्रमोद कुमार, खुशबू कुमारी, मोनिका देवी, तमन्ना परवीन, पूनम कुमारी के अलावा सैकड़ों बच्चे सहित एनएम गायत्री देवी,अनिल महतो के अलावा सहिया एवं सहिया साथी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular