रक्तदाता आभाष कुमार के जज्बे को सलाम: विशाल खण्डेलवाल
हर लोगो को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए: रितेश खण्डेलवाल
हजारीबाग नवादा के अजीत राणा के सुपुत्र अनीश कुमार उम्र 6 वर्ष थैलेसीमिया से पीड़ित है। सोमवार को हजारीबाग के एच.एम.सी.एच मे इलाजरत के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी पाई गई। डाॅक्टरो ने यथाशीघ्र रक्त उपलब्ध करवाने को लेकर उनके परिजनों को निर्देश दिया। आनन-फानन में उनके परिजनों ने ब्लड बैंक में संबंधित रक्त की अनुपलब्धता को देख बड़ा बाजार यूथ विंग से रक्त उपलब्ध करवाने को लेकर मदद की गुहार लगाईं।
यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने संबंधित रक्त उपलब्ध करवाने के लिए यूथ विंग के उपाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया एवं रितेश खण्डेलवाल को मार्गदर्शन दिया। मार्गदर्शन के तुरंत बाद यूथ विंग के उपाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया एवं रितेश खण्डेलवाल संबंधित रक्त के खोजबीन में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। तभी रितेश खण्डेलवाल ने मारखम कॉलेज के समीप ए.के मार्ट के संचालक आभास कुमार को रक्तदान करने का आग्रह किया और आग्रह के तुरंत बाद आभास कुमार एच.एम.सी.एच स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान कर मानवता का मिशाल को पेश किया।
अनीश कुमार की माँ बबीता देवी ने बड़ा बाजार यूथ विंग का बहुत-बहुत आभार जताया। मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने रक्तदाता का हौसला अफजाई कर उनके जज्बे को सलाम किया। बड़ा बाजार यूथ विंग के उपाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने कहा कि हर लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्त से बड़ा इस दुनिया में कोई भी दान नहीं होता है। मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया,रितेश खण्डेलवाल, सोशल मीडिया अतिशय जैन उपस्थित थे।