हमारी विंग बहुत जल्द पुस्तक संग्रह केंद्र भी स्थापित करेगी : विशाल खण्डेलवाल
हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा एवं मानव सेवा हेतु बड़ा बाजार यूथ विंग का गठन किया गया. सोमवार 21 फरवरी से बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा हजारीबाग शहर के जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. जो बच्चे मुफ्त शिक्षा का लाभ लेना चाहते हैं वह सीधा शिक्षक के मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं.
प्रथम शिक्षक अमित कुमार सोनी मैकेनिकल इंजीनियर बी.आई.टी सिंदरी धनबाद 7749923500,दूसरे शिक्षक आकाश सिन्हा मैकेनिकल इंजीनियर बी.आई.टी सिंदरी धनबाद 8271328036 इनसे आप संपर्क कर जरूरतमंद लोग मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. वहीं तीसरे शिक्षक गुंजन मद्धेशिया एम.बी.ए इन फाइनेंस 7903111944 है.
मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि शनिवार को हमारे विंग का गठन किया गया. जिसके पश्चात सोमवार 21 फरवरी से शिक्षक अमित सोनी, गुंजन मद्धेशिया और आकाश सिन्हा के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. यह तीन शिक्षक के अलावा कोई अन्य शिक्षक भी अपना योगदान देना चाहते हैं तो वह अवश्य संपर्क कर सकते हैं. इस निम्न नंबर पर विशाल खंडेलवाल 8271527331, गुंजन मद्धेशिया 8797212105,रितेश खंडेलवाल 7488763755 से आप संपर्क कर सकते हैं. साथ ही कहा की हमारे विंग के द्वारा बहुत जल्द पुस्तक संग्रह केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.
मौके पर सचिव अमर विनायका ने कहा कि हमारी विंग हर माध्यम से लोगों को अपनी सेवा प्रदान करेगी. हमारा पहला पड़ाव मुफ्त शिक्षा है. इसके बाद हम सभी बहुत जल्द मुफ्त चिकित्सा की सेवा भी जल्द प्रारंभ करेंगे.