Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsबंदोबस्त गैरमजरूआ भूमि से विस्थापित ग्रामीणों को मिलेगा मुआवजा: विधायक अंबा प्रसाद

बंदोबस्त गैरमजरूआ भूमि से विस्थापित ग्रामीणों को मिलेगा मुआवजा: विधायक अंबा प्रसाद

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत रंग लाई है। बंदोबस्ती गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा ना मिलने से संबंधित क्षेत्रवासियों से लगातार प्राप्त हो रही शिकायत पर विधायक अंबा प्रसाद ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया था । क्षेत्र में जिनका गैर मजरूआ भूमि पर दखल कब्जा है उन्हें मुआवजे से वंचित रखा गया था जिसके आलोक में विधायक अंबा प्रसाद लगातार प्रयास कर रही थी कि ग्रामीणों को उनके गैरमजरूआ भूमि का भी मुआवजा मिल सके।

विधायक अंबा प्रसाद द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के हित में किए गए पहल पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने हजारीबाग उपायुक्त को जिले में अधिग्रहित की गई बंदोबस्त गैरमजरूआ भूमि के बंदोबस्तधारियों को लंबित भुगतान यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया।

IMG 20210921 221525

इस अवसर पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि क्षेत्र मे विस्थापित हो रहे ग्रामीणों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उन्हें उनके गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा नहीं मिल रहा है।

ग्रामीणों को उनके गैरमजरूआ भूमि का भी मुआवजा मिल सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार मुलाकात की थी । साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से भी इस संबंध में मिलकर अनुरोध किया था।

IMG 20210921 221547

ग्रामीणों , विस्थापितों और प्रभावितों को उनका हक एवं अधिकार प्राप्त हो इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular