Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestशिव परिवार का हुआ प्राण प्रतिष्ठा, विशेष पूजा का आयोजन

शिव परिवार का हुआ प्राण प्रतिष्ठा, विशेष पूजा का आयोजन

नर्मदा नदी से लाया गया विशेष शिव लिंग

चौपारण (हजारीबाग): बिगहा बाजार स्थित राजागढ हनुमत मंदिर में आयोजित श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री हनुमंत द्वितीय वार्षिक महोत्सव के सातवें दिन वैदिक मंत्रोच्चारों तथा जयकारों के बीच महंत फलाहारी बाबा के निर्देशन में काशी से आये धर्माचार्य डॉ चक्रपाणि महाराज तथा उनके सहयोगियों ने सोमवार को भगवान शिव तथा उनके परिवार के सदस्यों माता पार्वती, गणेश, कार्तिक तथा नंदी को नव निर्मित मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा कराया। साथ ही पांच फुट के त्रिशूल के साथ एक क्विंटल पांच किलो की बडी घंटी लगाई गई।

पवित्र शिवलिंग नर्मदा नदी, मध्यप्रदेश से मंगाया गया था। महंत फलाहारी बाबा के परम भक्त आनंद चंद्रवंशी तथा अन्य सहयोगियों के प्रयास से बेहद आकर्षक मंदिर तथा भव्य आयोजन जारी है। आयोजन में महंत फलाहारी बाबा के निर्देशन में डॉ चक्रपाणि, तारापीठ के खडेश्वरी बाबा, ध्वजाधारी धाम के तुफानी बाबा, बाल मुकुंद पांडेय आदि विशेष अनुष्ठान में जुटे हैं। इस्कॉन के गुरुकुल वेदांता गुरुकुल के संस्थापक डॉ केशवानंद दास का मानस प्रवचन जारी है। यज्ञ के आयोजन में दर्जनों युवा दिन रात कार्यरत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular