बड़कागांव: 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला में शहीद हुए जवानों को लेकर एसएस पब्लिक स्कूल चुरचू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आत्मघाती हमले में 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों की याद में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आत्मघाती हमले में मारे गए जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
मौके पर उपस्थित निदेशक दुलारचंद गुप्ता एवं रितेश ठाकुर ने बताया कि देश के आंतरिक भागो में शांति व्यवस्था कायम रखने में सीआरपीएफ के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश के लिए शहीद वीर जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। शोक सभा में मुख्य रूप से निदेशक दुलारचंद गुप्ता, प्रधानाध्यापक संतोष नारायण तिवारी, रितेश कुमार ठाकुर, रंजन दास, प्रमोद कुमार, कुतुब अंसारी, खुशबू कुमारी मोहम्मद सद्दाम, तमन्ना परवीन और पप्पू यादव के अलावा सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।