आवास योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करने वालों पर होगी मुकदमा दर्ज
कान्हाचट्टी : शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो एवं बीपीओ निरजंन सिंह ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यो की अधतन जानकारी ली। बीडीओ और बीपीओ ने तुलबुल पंचायत में मनरेगा योजना से निर्मित कूप की भी जांच की और विभिन्न मनरेगा कार्यो की जांच कर ज्यादा से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया।
वही बीडीओ और बीपीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने लाभुकों को कहा कि जो आवास योजना का लाभ लेकर राशि जिनके खाते में जा चुका है वे जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करें। उन्होंने आगे कहा कि पैसा लेकर कार्य नहीं करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।