Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestसमाजसेविका शकुंतला शरण की पुण्य तिथि पर 15 को होगा निशुल्क स्वास्थ्य...

समाजसेविका शकुंतला शरण की पुण्य तिथि पर 15 को होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बरही: समाजसेविका एवं बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी के माता जी शंकुतला शरण की 14 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर शंकुतला शरण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संगीता पॉली क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 15 फरवरी को आयोजित होगा।

99e3ee0c 331d 4a0c bebd e347702b63ee
फ़ोटो : जानकारी देती डॉ. संगीता चौधरी

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. संगीता चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित हेल्थ कैम्प में ब्लड सुगर, बीपी, हार्ट रोग की जांच एवं इलाज किया जाएगा। ईसीजी एवं न्यूरोपैथी की भी व्यवस्था होगी।

मेडिका हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुशवाहा एवं सुगर एवं बीपी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश ज्ञानी जांच एवं इलाज करेंगे।

ट्रस्ट के सचिव महेंद्र प्रसाद दूबे ने कहा कि शकुंतला शरण मेमोरियल ट्रस्ट हमेशा से ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करता रहा है। जांच शिविर आयोजित कर ट्रस्ट अब तक हज़ारों लोगों को स्वास्थ्य जांच व इलाज निशुल्क किया है। श्री दुबे ने आम लोगों से अपील किया है कि बीपी, सुगर, एवं हृदय रोग से पीड़ित रोगी हज़ारीबाग़ रोड स्थित संगीता पॉली क्लीनिक में 15 फरवरी को आकर निशुल्क जांच करा सकते हैं।

ट्रस्ट की सक्रिय सदस्या उषा रानी ने बताया कि 15 फरवरी को शकुंतला शरण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शकुंतला शरण जी की 14 वीं पुण्य तिथि मनाई जाएगी। 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से जांच शिविर आयोजित होगा। इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9708506491, 7970765002 पर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular