Friday, January 30, 2026
HomeBreaking NewsMRS Grehlakshmi का आयोजन आज, किसके सर चढ़ेगा ताज!

MRS Grehlakshmi का आयोजन आज, किसके सर चढ़ेगा ताज!

गुरुग्राम। गृहलक्ष्मी पत्रिका महिलाओं की पसंदीदा पत्रिका है। ये पत्रिका अपनी महिला पाठकों के बीच आकर उनके साथ बहुत सारे धमाल करने वाली है, जिसका आयोजन आज दोपहर 2 बजे , Park Inn by Radison होटल,(Civil lines near अपना बाज़ार ) गुरुग्राम हरियाणा में होगा।

 

जहाँ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर मिसेज गृहलक्ष्मी का ख़िताब पाने के लिये महिलाओं में होड़ मची है। तो देखिये आज इन महिलाओं में से कौन सी महिला होंगी क़िस्मत वाली जो पायेंगी अगले महीने की गृहलक्ष्मी पत्रिका में मिसेज़ गृहलक्ष्मी का ख़िताब।

RELATED ARTICLES

Most Popular