Friday, January 30, 2026
HomeNewsकुआं में डूबने से 14 वर्षीय युवती की मौत

कुआं में डूबने से 14 वर्षीय युवती की मौत

मानगढ़ निवासी जागेश्वर भुइयाँ की 14 वर्षीय किशोरी का कुआं में डूबने से मौत हो गया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक किशोरी रात में घर से निकली लेकिन सुबह तक घर वापस नही लौटी। खोजबीन के बाद अहले सुबह युवती का शव कुआं में में तैरता मिला। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटू चनद्रवंशी की सहायता से चौपारण पुलिस को सूचना दिया गया।

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे चौपारण पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की सहायता से कुआं से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर अन्तरपरिक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया। इधर मृतक युवती के संबद्ध में बताया जाता है कि युवती का मानसिक संतुलन ठीक नही था।

RELATED ARTICLES

Most Popular