बिरनी प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम दिशा की ओर एक गाँव है जो बनपुरा के नाम से विख्यात है तथा मनमोहक है जिसमे वर्षों से सरस्वती पूजा धूमधाम से गाँव के ही नवयुवकों के द्वारा सजाकर प्रत्येक वर्ष माँ सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है.
बनपुरा में अभी से 15 वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल से माँ सरस्वती की प्रतिमा को लाई जाती थी और उस समय बहुत ही अच्छे तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जाते थे और आज भी उसी परम्परा के अनुसार पूजा की जाती है और इस पूजा में सभी ग्रामीणों व प्रदेश में रहने वाले सभी युवकों का भी पूर्ण सहयोग मिलता है.
गाँव के नवयुवकों की अहम भूमिका रहती है जो पूजा से कई दिन पूर्व इसकी तैयारी में लग जाते हैं और अपनी कला से सुसज्जित करते हैं जिसमे मुख्य रूप साकेत,सचिन,शशि,मनु,रौशन,प्रिंस,आयुष,पीयूष,निशांत,सुबोध,संजीतआदि लोगों का सहयोग रहता है.