हजारीबाग: कोरोना महामारी ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारी तबाही मचाई है। हर दिन लाखों लोग संक्रमण का शिकार हो रहे थे, और हजारों लोगों की मौत हो रही थी। हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि इसके खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान ने संक्रमण को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। उनका मानना है कि अगर सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा लें तो इस महामारी को खत्म किया जा सकता है।
फिलहाल दुनियाभर में जितनी भी वैक्सीन हैं, सभी दो डोज वाली हैं, यानी कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लेनी पड़ती है। हालांकि अब पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि वैक्सीन की एक खुराक भी कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचा सकती है।
इसी को मद्देनजर रखते हुए आज हजारीबाग जिला के अंतर्गत केरेडारी प्रखंड के बेंगवरी गांव निवासी युवा समाजसेवी सह अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित ने भी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु अपना दूसरा डॉज कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना के वैक्सीन का टीका जरूर से जरूर लगाएं तथा प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करें। साथ ही साथ किसी भी तरह की वैक्सीन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान ना दें।