गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड अंतर्गत अमतरो पंचायत के घोसी गांव में कुछ लाभुकों को पशुधन योजना के तहत गायें मुहैया की गई है लेकिन उन गायों को रखने के लिए पशुशेड की योजना के लिए लाभुकों को कई बार मुख्यालय का चक्कर काटने पड़ रहे है फिर पशुशेड का लाभ नही मिल पा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है पशुधन योजना के तहत मिले गाय को देखने के लिए बीडीओ उक्त स्थल पर गए और उन्हें आश्वासन भी दिया गया कि जिन लाभुकों को पशुधन योजना का लाभ मिला है वो कार्यालय में आकर मिल लें उन्हें पशुशेड भी दिया जाएगा। जब ग्रामीणों का जत्था कार्यालय पहुंचा और पशुशेड की मांग किए तो बीडीओ पशुशेड देने से साफ इंकार कर गए।
घोसी निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि अमतरो पंचायत के पंचायत सेवक राजेन्द्र पंडित ने पशुशेड के नाम पर पांच हज़ार रुपये भी लिए इसके बावजूद भी उन्हें पशुशेड नही दिया गया। उन्होंने बताया कि पशुशेड नही रहने से ठंड के कारण बछड़े की मौत भी हो गयी है।
इधर प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। सभी लाभुको को पशुशेड दिया जाएगा, हमने सभी लाभुको की सूची रोजगार सेवक से मांगे है उसके बाद जल्द ही कार्य किया जाएगा। वही पंचायत सचिव राजेन्द्र पंडित से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नही हो सका है।