Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestPPL टूर्नामेंट का शुभारम्भ, उद्घाटन मैच में जगदीशपुर ने खेरडा को 8...

PPL टूर्नामेंट का शुभारम्भ, उद्घाटन मैच में जगदीशपुर ने खेरडा को 8 विकेट से हराया

भावी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप यादव समेत कई जनप्रतिनिधि है टूर्नामेंट के आयोजक

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत में पिहरा प्रीमियर लीग (पीपीएल) टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को जगदीशपुर खेल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन उ० म० विद्यालय पिहरा के पूर्व प्रधानाध्यापक रामस्वरूप प्रसाद यादव ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया।

17860e0c 5777 4f50 bf67 4dbf6a324f69

इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल है। सीरीज का उद्घाटन मुकाबला जगदीशपुर और खेरडा के बीच खेला गया। जगदीशपुर के कप्तान सुमित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और खेरडा के टीम को महज 39 रन ऑल आउट कर दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जगदीशपुर की टीम ने सिर्फ पांच ओवर में ही 40 रन बना कर खेरडा की टीम को 8 विकेटों से पराजित कर दिया।

उद्घाटन मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जगदीशपुर टीम के कप्तान सुमित कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने सर्वाधिक 21 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। मौके पर अमित कुमार गुप्ता, अशोक यादव, रविन्द्र यादव, रोहित कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार समेत सैंकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular