गिरिडीह जिला के अन्तर्गत बिरनी प्रखंड के केन्दुआ पंचायत के केन्दुआ गांव में रविदास महा सभा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष बंधन दास ने किया जबकि संचालन सुकदेव दास ने किया। समारोह बतौर मुख्य अतिथि रविदास महासभा बिरनी के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण दास और सचिव शेखर शरण दास उपस्थित थे।
सैकड़ो की संख्या में उपस्थित गांव के महिला, पुरूष और युवाओं ने फुलमाला देकर प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड सचिव को सम्मानित किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण दास ने कहा कि रविदास समाज में राजनीतिक चेतना जागृत करने की जरूरत है। आज भी कहीं-कहीं हमारे के लोगो पर जुल्म शोषण हो रहा है। शिक्षा के जगत में समाज को आग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है।
महासभा के प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने कहा कि रविदास समाज आज भी रूढ़िवादी व्यवस्था में जकड़ा हुआ है। अंधविश्वास के मकङ जाल से लोगो को बाहर निकलने की जरूरत है, आगे उन्होने कहा कि अब हमें किसी का पिछलगु बनकर जीने की आवश्यकता नहीं है। राजनीतिक हो या सामाजिक हर क्षेत्र में अपना अधिकार लड़कर लेना होगा। युवाओं को जागृत करते हुए कहा कि युवा वर्ग सब काम करते हुए शिक्षा पर भी जोर दे ‘हम पढ़ेगे तभी जग बढ़ेगा।
शिक्षा के बिना हम समाज में बदलाव नही ला सकते है। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से संतोष कुमार, बंधन दास, सुखदेव दास, ईश्वर रविदास, गणेश दास, राजेन्द्र दास समेत सैकड़ों की संख्या में गांव केन्दुआ के महिला पुरूष युवा वर्ग उपस्थित थे।