Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeBusinessवेक्टर क्लासेज ने मनाया आठवाँ वर्षगाँठ

वेक्टर क्लासेज ने मनाया आठवाँ वर्षगाँठ

बरही ब्लॉक परिसर के सामने आठ वर्षों से संचालित वेक्टर क्लासेस ने शुक्रवार को अपना आठवां वर्षगाँठ मनाया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र शामिल होकर निदेशक दीपक कुमार गुप्ता एंव शिक्षक राजेश कुमार, अरुण कुमार, कृष्णा कुमार, दमोदर राणा आर्यन गुप्ता को बुके देकर स्वागत किया।

वहीं संस्थान के बच्चों द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम के दौरान छात्र रोहित कुमार, शशांग कुमार, काजल कुमारी, ईशा ठाकुर ने बारी-बारी से गीत के माध्यम से इस संस्थान और शिक्षकों के बारे बताते हुए कहा कि वेक्टर क्लासेस जैसे शैक्षिक संस्थान हमारे को उड़ान भरने के लिए हमेशा तत्पर रहते है और विशेष गाइडेंस के तहत पूरी तरीके से हमारी शिक्षा पर ख्याल रखते हुए समय प्रबंध का तरीका बताते है।

इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार ने बच्चों को शुभकामना देते हुए बताया कि छात्र जीवन में स्वंय को सीखने एंव सींचने में लगाये जिससे भविष्य में फल रूपी इस समाज के बेहतर साबित हो सके।

शिक्षक राजेश कुमार ने भी सभी को 8 वां वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये संस्थान हमारे निदेशक के नेतृत्व हम सभी शिक्षक ऊर्जावान होकर सभी बच्चों तक बेहतर शिक्षा देने का प्रयास होता है जिससे आने वाले बरही में भविष्य का छात्रो को इंटर विज्ञान के नए टेक्नोलॉजीज के साथ शिक्षा दे सकें।

संस्थान निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने 8वां वर्षगांठ पर शिक्षकों को सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए 2014 के बाद की संस्थान की उपलब्धियां गिनाई। इन्होंने अपने लंबे अनुभवी शिक्षक राजेश कुमार, दिलीप राणा, अधीर मंडल, शिव राम, अरुण कुमार,आर्यन गुप्ता, दामोदर शर्मा, अभिषेक कुमार का छात्रो के प्रति निरंतर कठी मेहनत के लिये धन्यवाद व सराहना करते हुए बताया कि इस संस्थान का 2014 से ही मोटिव रहा कि बरही बेहतर जैसे शिक्षा प्रसार अंतिम छात्र तक पहुचे जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी उच्च शिक्षा लेकर भारत देश के लिए राष्ट्र निर्माण की भागीदारी बने।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करें किताब को अपने जीवन का सच्चा साथी बनाएं। मौके पर शशांक कुमार, पीयूष कुमार, अंकिता कुमारी, मनीशा कुमारी, सोनिका कुमारी, लाडली कुमारी, ममता कुमारी, दीपिका कुमारी, निशा कुमारी, डिंपल गुप्ता, प्रियांशु कुमारी,राहुल कुमार, अंजली गुप्ता, पूजा कुमारी, सैफ अंसारी, हैप्पी कुमार, शशि यादव, रोहित कुमार, मोनिका, शिवानी कुमारी, शिवानी कुमारी, रिंकी कुमारी,बबली शर्मा, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, गयात्री कुमारी, रिमझिम सिंह, मोहम्मद आदान, खुशबू कुमारी, उजाला कुमारी व कई छात्र उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular