नई दिल्ली, 11 जून 2025:
बॉलीवुड फिल्म ‘कुंभ की वायरल गर्ल्स’ और ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ जैसी फिल्मों के निर्देशक सनोज मिश्रा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की सच्चाई सामने आने पर पूरा मामला नया मोड़ ले चुका है।
इस महिला ने दिल्ली के नबी करीम थाने में सनोज मिश्रा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने मिश्रा को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद महिला ने कोर्ट में दिए हलफनामे में सनोज मिश्रा को झूठे आरोप में फंसाने की बात कबूल कर ली, जिसके आधार पर दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस गिरीश कठपालिया की बेंच ने उन्हें जमानत दे दी और इस साजिश में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए।
पूजा शर्मा उर्फ नमी मिश्रा की गिरफ्तारी ने खोले पुराने राज
मंगलवार देर शाम राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने इसी महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जिसका असली नाम नमी मिश्रा है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह वही महिला है जिस पर पहले पति की हत्या, शादी के बाद गहने और नकदी लूटकर फरार होने का गंभीर आरोप है।
यह केस जोधपुर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में दर्ज है और महिला पिछले काफी समय से फरार थी। पुलिस ने रेप मामले में वायरल हुई वीडियो से इस महिला की पहचान की और ट्रैक करके उसे दिल्ली से धर दबोचा।
नाम बदलकर करती थी शादियां, बन चुकी थी लुटेरी दुल्हन
पूजा शर्मा उर्फ नमी मिश्रा समय-समय पर अपनी पहचान और ठिकाने बदलती रही। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह खुद को पूजा देवी बताकर आधार कार्ड में बिहार के मधुबनी का पता और जांगिड़ शर्मा जाति का विवरण दर्ज करा चुकी थी, जबकि उसकी असली पहचान झांसी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली नमी मिश्रा है।
इस महिला ने मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार और यूपी जैसे राज्यों में शादियां कर हाई प्रोफाइल संपर्क बनाए और कई मामलों में लोगों को धोखा देकर फरार हो गई। उसे फिल्मों में हीरोइन बनने का शौक था और इसी के चलते वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रही थी।
कौन हैं सनोज मिश्रा?
सनोज मिश्रा एक चर्चित फिल्म निर्देशक और लेखक हैं, जिन्होंने लफंगे नवाब, गजनवी, शशांक, काशी टू कश्मीर, और द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्मों में लॉन्च किया था और जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें फिर से मोनालिसा को कास्ट किया गया है।
इस झूठे रेप केस ने मिश्रा के करियर और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाई थी, लेकिन कोर्ट के फैसले और सच्चाई सामने आने के बाद उन्हें राहत मिली है।

