सुनील कुमार ठाकुर,केरेडारी, हजारीबाग: केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत अंतर्गत देवरिया खुर्द के मेला टांड़ में रामनवमी के दशमी के शुभ अवसर पर सोमवार को भव्य जुलूस और आकर्षक झांकियों का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग देखने को मिली।
इस मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। मेला स्थल पर पांडेपुरा खुर्द, बरियातू, गुरगुटिया, पांडेपुरा कलां और आसपास के अन्य गांवों से भी जुलूस और सांस्कृतिक झांकियां पहुँचीं। झांकियों में भगवान राम-सीता, हनुमान, मां काली, भूत-पिशाच, सीता हरण और गरुड़ महाराज जैसी जीवंत प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
विभिन्न गांवों के अखाड़ों ने लाठी, तलवार और अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ झांकी और कला प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केरेडारी मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज शाह, आजसू जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, पूर्व कृषि मंत्री जोगेंद्र साव, कांडाबेर पंचायत मुखिया दिनेश साव, बरियातू मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार साव, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर, जिला परिषद प्रतिनिधि निरंजन साव, पूर्व मुखिया रामेश्वर साव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पूजा समिति द्वारा सभी प्रमुख अखाड़ों के अध्यक्षों और विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में बालेश्वर साव, सुरेश राम, विनोद गोस्वामी, चौहान यादव, उमेश साव, रमाकांत मंडल, सलामत मियां, पूर्व मुखिया किशोर सिंह, नकुल साव, कुलदीप यादव, प्रमोद यादव, नरेश यादव और निर्मल राणा आदि शामिल रहे।