चौपारण: कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय मानगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नामांकन कि प्रकिया शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बीईईओ रीना कुमारी ने कस्तूरबा वार्डेन ज्योति राणा व प्रखण्ड के सभी सीआरपी व बीआरपी के साथ बैठक कर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।
बीईईओ ने बताया कि आवेदन लेने का प्रक्रिया शुरू हो गया है। आगामी 10 फरवरी तक अभिभावक आवेदन भरकर जमा कर सकते है। इसके बाद सीआरपी द्वारा सत्यापित कर प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा समिति द्वारा सूची तैयार कर जिला को भेजा जाएगा। वर्ग नवम के लिए 25 व वर्ग छः के लिए 75 बच्चियों का कोटिवार नामांकन लिया जाएगा। वार्डेन ने बताया की नामांकन के लिए प्रचार वाहन से माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में बीआरपी मो. सईद, बजरंगी कुमार, सीआरपी महेंद्र कुमार, प्रभाकर अम्बुदी, प्रन्तोष सिंह, राकेश कुमार, विश्वनाथ साव, मो. शोएब अहमद, शैलेन्द्र पांडेय, राजकिशोर शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।