Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeHindiसाल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से सेंट्रल पार्क के निकट सात दिवसीय...

साल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से सेंट्रल पार्क के निकट सात दिवसीय “श्री चैतन्य भागवत कथा” का हुआ भव्य शुभारंभ

कोलकाता 10 जनवरी 2025. साल्टलेक सांस्कृतिक संसद की ओर से कथा व्यास श्री धाम वृन्दावन निवासी परम श्रद्धेय श्री गौर दास जी महाराज के श्रीमुख से सात दिवसीय श्री चैतन्य भागवत कथा के भव्य आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। यह आयोजन साल्टलेक सिटी, सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड के सामने करुणामई मेट्रो एवं बस स्टैंड के निकट आगामी 10 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। यहां आने वाले भक्तों को प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्री गौर दास जी महाराज के श्रीमुख से इस मधुर रसमयी कथा का रसपान कर महा पुण्य के भागी बनने का अवसर प्राप्त होगा।

शुक्रवार को उदघाटन अवसर पर कृष्णा चक्रवर्ती (मेयर, विधान नगर), संजय अग्रवाल (अध्यक्ष, साल्टलेक सांस्कृतिक संसद), ललित बेरीवाला (चेयरमैन, साल्टलेक सांस्कृतिक संसद ट्रस्ट बोर्ड), अमित पोद्दार (साल्टलेक सांस्कृतिक संसद), प्रदीप तोदी (आईपीपी, साल्टलेक सांस्कृतिक संसद) के साथ समाज की कई अन्य विशिष्ट हस्तियां इसमें शामिल हुए।

शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले दिन सुबह 9.30 बजे सीजे ब्लॉक मंदिर से कथा स्थल तक निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं की मौजूदगी देखते ही बन रही थी। इस दौरान संस्था की तरफ से भी सभी सदस्य मौजूद थे।

मौके पर सुजीत बोस (अग्निशमन मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार) ने कहा कि, इस तरह के आयोजन का हिस्सा बनकर काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। इस तरह के आयोजन में आकर मन को बेहद सुकून मिलता ओर बेहद शांति का अनुभव होता है। आगे भी इस संस्था द्वारा किए जाने वाले आयोजन का हिस्सा बनता रहूंगा, उन्होंने अपनी दिल की यह इच्छा व्यक्त की।

मौके पर संजय अग्रवाल (अध्यक्ष, साल्टलेक सांस्कृतिक संसद) ने कहा, गुरुदेव परम श्रद्धेय श्री गौर दास जी महाराज के श्रीमुख से सात दिवसीय श्री चैतन्य भागवत कथा के इस पावन आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस मधुर रसमयी कथा का रसपान कर महान पुण्य के भागी बनें, यही उनकी तरफ से निवेदन है। इस आयोजन में पहले दिन हीं उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ इसके महत्व और सफलता को बयान कर रही है. इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किए।

यह आयोजन DJ-5, साल्टलेक सिटी, सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड के सामने करुणामई मेट्रो एवं बस स्टैंड के निकट आगामी 10 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular