Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeHindiNephrocare Indiaने अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके पर ‘अपने स्वास्थ्य के लिए...

Nephrocare Indiaने अपनी तीसरी वर्षगांठ के मौके पर ‘अपने स्वास्थ्य के लिए चलें, अपनी किडनी के लिए चलें’ संदेश के साथ किया वॉकथॉन का आयोजन

कोलकाता, 16 दिसंबर 2024: नेफ्रोकेयर इंडिया Nephrocare India ने अपने गौरवशाली तीन वर्षों के पूरे होने पर एक शानदार वॉकथॉन का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बेहतर शारीरिक और किडनी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना था। वॉकथॉन के जरिए नेफ्रोकेयर ने यह संदेश दिया कि नियमित रूप से 30 मिनट तेज चलना हमारी किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

इस आयोजन में करीब 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल हुईं। वॉकथॉन की शुरुआत नेफ्रोकेयर से हुई और इसका समापन होटल गोल्डन ट्यूलिप पर हुआ। इस कार्यक्रम में नेफ्रोकेयर इंडिया के संस्थापक और निदेशक डॉ. प्रतीम सेनगुप्ता ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:

  • डॉ. प्रतीम सेनगुप्ता (नेफ्रोकेयर इंडिया के संस्थापक एवं निदेशक)
  • राम कृष्ण जायसवाल (मालदीव के वाणिज्य राजदूत)
  • अरिंदम सिल (अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक)
  • पियाली बसाक (पर्वतारोही)
  • आशीष मित्तल (गोल्डन ट्यूलिप होटल के निदेशक)

डॉ. प्रतीम सेनगुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी तीसरी वर्षगांठ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नेफ्रोकेयर ने किडनी रोगों की रोकथाम और उनके इलाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारी मान्यता है कि 30 मिनट की तेज चाल न केवल किडनी बल्कि समग्र स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। भारत जैसे देश में, जहां स्वास्थ्य संसाधन सीमित हैं, नेफ्रोकेयर ने व्यापक और किफायती किडनी देखभाल का उदाहरण पेश किया है।”

नेफ्रोकेयर इंडिया ने अपने भविष्य के विजन की घोषणा करते हुए बताया कि वह अगले कुछ वर्षों में देशभर में 300 समग्र किडनी देखभाल इकाइयों की स्थापना करेगा, जिससे 10 लाख से अधिक लोगों के जीवन में सुधार होगा।

समर्पित और दयालु किडनी देखभाल का वादा

नेफ्रोकेयर रोगियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समग्र देखभाल प्रदान करता है। यहां सभी डॉक्टर और कर्मचारी मरीजों को परिवार का हिस्सा मानते हुए उनकी देखभाल करते हैं। नेफ्रोकेयर की नीति हर मरीज को संपूर्ण उपचार और दयालु देखभाल प्रदान करने पर आधारित है।

पिछले साल, नेफ्रोकेयर इंडिया ने “मिस्टर नेफ्रोकेयर” नामक पहल शुरू की थी, जिसका उद्देश्य किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस साल नेफ्रोकेयर ने अपनी उपलब्धियों में एक और मील का पत्थर जोड़ा— एसएमई आईपीओ में सूचीबद्ध होना और विवासिटी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (मध्यमग्राम) का शुभारंभ।

नेफ्रोकेयर इंडिया, प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट और भारत ज्योति पुरस्कार विजेता डॉ. प्रतीम सेनगुप्ता की अगुवाई में, किडनी/संबंधित विकारों के उपचार और जागरूकता के लिए समर्पित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular