Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeHindiभोजपुरी सिनेमा में बदलाव की बयार: जल्द रिलीज होगी प्रिंस सिंह राजपूत...

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की बयार: जल्द रिलीज होगी प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की ‘शकुंतला’

भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और प्रतिभाशाली अदाकारा पायस पंडित स्टारर फिल्म ‘शकुंतला’ जल्द ही दर्शकों के बीच आने को तैयार है। नाहटा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस महिला प्रधान फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम अंतिम चरण में है।

फिल्म के निर्माता हर्षित नाहटा और निर्देशक रितेश ठाकुर ने इसे एक सामाजिक मुद्दों पर आधारित प्रेरणादायक कहानी के रूप में पेश किया है। फिल्म के डीओपी प्रमोद पांडेय ने अपने बेहतरीन कैमरा वर्क से इसे और भी खास बना दिया है।

भोजपुरी फिल्मों की छवि बदलने का दावा
‘शकुंतला’ को लेकर अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा, “यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की धारणा बदलने का काम करेगी। इसकी कहानी और प्रस्तुतिकरण दर्शकों के दिलों को छू लेगा।” वहीं, पायस पंडित ने इसे अपने करियर की सबसे खास फिल्म बताया। उन्होंने कहा, “फिल्म की हर परत पर मेहनत दिखेगी, जो इसे एक अलग मुकाम पर ले जाएगी।”

मजबूत कास्ट और दमदार कहानी
फिल्म में प्रिंस और पायस के साथ सुशील सिंह, प्रकाश जैस, संजू सोलंकी, स्वीटी सिंह राजपूत, रचना सिंह यादव, और निशांत रूबी जैसे दिग्गज कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

निर्माता का विश्वास
निर्माता हर्षित नाहटा ने कहा, “हमने इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से बनाया है। हमारी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है, और हमें विश्वास है कि दर्शक इसे भरपूर प्यार देंगे।”

‘शकुंतला’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश और भोजपुरी सिनेमा के प्रति नई सोच का प्रतीक भी बनेगी। दर्शकों के लिए यह एक खास तोहफा साबित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular