- दीपावली में झोपडियों में पहुंचे उपहार, खिल उठे चेहरे
Tati Jhariya News: खुशियां बटोरने से नहीं बल्कि उन्हें बांटने से मिलती है। खुशियां तो गैरों को भी अपना बनाने से मिलती है। इन्हीं उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दिव्यदृष्टि टाटीझरिया की टीम दीपावली का उपहार लेकर बुधवार और गुरुवार शाम आदिवासी टोला हटवे और टाटी गांव पहुंची। दिव्यदृष्टि के मुकेश सिंह टीम के साथ बुधवार शाम में हटवे और टाटी गांव के बच्चों को आतिशबाजी पटाखे, फूलझड़ी, छुरछुरी दिया और गुरूवार शाम मिठाई लेकर पहुंचे। झोपडी मे रह रहे बच्चों के बीच जब टीम पहुंची तो इन किसी को यह विश्वास ही नहीं हुआ कि यह उनके लिए लाया गया है।
जैसे ही बच्चों को यह उपलब्ध कराया गया तो उनके चेहरे पर मानों खुशियां का ठिकाना नहीं रहा। दिव्यदृष्टि के द्वारा हटवे और टाटी गांव में इन वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है। मुकेश सिंह और राजू यादव ने कहा कि इस तरह के कार्य आगे भी किया जाते रहेंगे। टीम के महेंद्र यादव, श्रवण यादव ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से हर किसी को अच्छे से त्योहार मनाने का अवसर मिलता है, क्योंकि खुशियां दूसरों के साथ बांटने से बढती है।