विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ के सारूकुदर निवासी प्रवासी मजदूर तुलसी महतो की हैदराबाद में हुई मौत पर खबर प्रकाशित होने के बाद झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संज्ञान लिया है। वहीं, जामा विधायक सीता सोरेन के ट्वीट पर श्रम मंत्री ने रि-ट्वीट कर राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
युवा समाजसेवी डुमरी निवासी सुनील महतो ने प्रवासी मजदूर की मौत को ट्विटर पर साक्षा किया था। इस पर माननीयों ने संज्ञान लिया है। बता दें कि तुलसी महतो परिवार की खराब आर्थिक हालात को देखते हुए कमाने के लिए हैदराबाद गया हुआ था। वहां वह एक आरा मिल में मिस्त्री के काम पर लगा हुआ था। इसी बीच रविवार को कंपनी के लोगों ने मजदूर के घर पर फोन कर उसके मौत की खबर दी। सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल, खबर पाकर दो परिजन शव को लाने के लिए हैदराबाद निकल चुके हैं। परिजन शव के लिए इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंपा जाएगा। प्रबंधन मजदूर की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रही है। वहीं, परिजन इसमें संदेह जता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।