चौपारण : जीटी रोड स्थित सरदारपुर के समीप अहले सुबह सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड सीआईडी ऑफिसर सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या जेएच 09 वॉई 4057 ने आगे चल रही किसी गाड़ी में स्वयं ही पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी का आगे का हिस्से का परखच्चे उड़ गया। वहीं उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
घायल रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर ने बताया कि गया, बिहार से बोकारो लौट रहे थे। इसी दौरान बेहरा आश्रम मोड़ के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने ठोकर के कारण अचानक ब्रेक लगा दिया और कुहासा के कारण ड्राइवर समझ नहीं सका और आगे चल रही गाड़ी में जबरजस्त टक्कर मार दिया। घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चौपारण आपदा मित्र के एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उनके घर बोकारो के मुस्कान हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। घायलों में रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, रुद्र प्रताप, उत्कर्ष कुमार, शिवनन्दन महतो, रीना देवी शामिल हैं। इसमें दो हालात गम्भीर बनी हुई है।