Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLifestyleबिरनी डीलर सह बीजेपी नेता काली किशोर साहू का मनाया पुण्यतिथि

बिरनी डीलर सह बीजेपी नेता काली किशोर साहू का मनाया पुण्यतिथि

Giridih, 11 January 2022: बिरनी/सब्बा अहमद: बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलयडीह में डीलर सह भाजपा के वरिष्ठ नेता काली किशोर साहू का पुण्य तिथि मंगलवार को मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो विशिष्ट अतिथि डीलर संघ के जिला अध्यक्ष लालमनी साव उपस्थित थे। का

र्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय काली किशोर साहू की धर्मपत्नी सुदामा देवी ने पति के प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। उसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व अन्य लोगों ने पुष्पांजलि दी।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय काली साहू सच्चे व एक ईमानदार व्यक्ति थे। पार्टी कार्यो में हमेशा समर्पित रहते थे। वे पार्टी के साथ-साथ एक समाज सेवी भी थे।

वहीं लालमणि साव ने कहा कि स्वर्गीय साहू एक डीलर के साथ साथ समाज सेवी व राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे। डीलर कार्यकाल के समय में कार्डधारियों को अनाज देते थे। थोड़ा भी विलंब होता था तो वे अपने अधिकारियों के साथ लड़ जाते थे। स्वर्गीय काली साव जी के पुत्र अनिल साव के परिवार को आश्वासन दिए हर दुख-सुख में भारतीय जनता पार्टी आपके परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

इस कार्यक्रम में उनके पुत्र अनिल किशोर साहू, बिरनी प्रखंड मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, डीलर संघ के सचिव हरिहर दास, लक्ष्मण दास, विक्रम तर्वे, तुलशी यादव, दयानन्द राम,बासुदेव साव, लालमणि साव,राजकुमार साव,सुभाष वर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular