Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHindiबरही : स्कूल जाने की राह हुई आसान, छात्राओं के चेहरे पर...

बरही : स्कूल जाने की राह हुई आसान, छात्राओं के चेहरे पर आई मुस्कान

  • विधायक उमाशंकर अकेला ने सैकड़ों छात्र – छात्राओं के बीच बांटी साइकिल

बरही प्लस टू उच्च विद्यालय में कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने किया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख मनोज रजक एवं सीओ रामनारायण खलको शामिल हुए। जहां सभी अतिथियों को पुषगुछ देकर स्वागत किया गया। वहीं उच्च विद्यालय केवाल में 21, मध्य विद्यालय बदियाजवाड़ में 21, मध्य विद्यालय बरहीडीह में 33, मध्य विद्यालय बुंडू में 6 एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर में अध्यनरत 44 एससी / एसटी एवं अल्पसंख्यक छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।

इस दौरान विधायक उमाशंकर अकेला ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार छात्र – छात्राओं के हित में काफी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा की झारखंड सरकार का नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो स्कूल दूर होने के कारण अपना स्कूल और शिक्षा छोड़ देते है।

प्रमुख मनोज रजक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार शिक्षा के प्रति काफी सजग है और इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष लाखों साइकिल छात्र – छात्राओं के बीच वितरण करती है। ताकि ग्रामीण इलाके के बच्चे भी उच्च शिक्षा अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। वहीं साइकिल पाकर छात्र काफी खुश दिखे। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, प्रखंड कल्याण विभाग पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, कांग्रेस नेता अशोक सिंह, बीईओ किशोर कुमार, बीपीएम अरुण कुमार, शिव कुमार राम, डॉ सुनील कुमार यादव, अयोध्या प्रजापति, अमरदीप कुमार एवं अजय प्रजापति सहित दर्जनों अन्य शिक्षक मौजूद थे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular