सीसीएल के दसवें सीजन की शुरुआत आज दुबई के शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो चुकी है । आज का मुकाबला गत चैंपियन तेलुगु वारियर्स बनाम गत साल के उपविजेता भोजपुरी दबंग्स के बीच होने जा रहा है । आज एक तरफ भारत राइजिंग के स्पॉन्सरशिप में कप्तान मनोज तिवारी के नेतृत्व में जहाँ भोजपुरी सितारों से सजी भोजपुरी दबंग्स के खिलाड़ी पिछले साल के ख़िताबी मुकाबले में मिली जबरदस्त हार का बदला लेने के लिए कमर कस चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ अखिल अनिकेनि के नेतृत्व में तेलुगु वारियर्स भी अपने जीत के क्रम को लयबद्ध तरीके से लगातार जीत में बदलने के लिए जीजान लगाने के लिए तैयार हैं ।
आज का ये मुकाबला दुबई के शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है जहां भारत राइजिंग की जर्सी पहने भोजपुरी दबंग्स की टीम में कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन, प्रवेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, विक्रांत सिंह, उदय तिवारी, राहुल सिंह, अजय शर्मा, प्रकाश जैस, अयाज खान जैसे खिलाड़ी हुंकार भरते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ अखिल अनिकेनि की कप्तानी में तेलुगु वारियर्स की टीम में वेंकटेश, सचिन जोशी, प्रिंस, सुधीर बाबू, साईं धरम तेज, नंदकिशोर, निखिल, सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ी दम भरते नजर आएंगे । आज का ये मुकाबला दोपहर के 2 बजे से शुरू होगा जहां भोजपुरी दबंग्स को चीयर करने के लिए इस टीम की ब्रांड एम्बेसडर पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे, और अक्षरा सिंह भी दुबई के शारजाह स्टेडियम पहुँचीं हुई हैं। सीसीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट के मैच खेलने टीमें भारत से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर जाकर क्रिकेट खेल रही हैं । इस मैच की तैयारी के बारे में बात करते हुए भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मानोज तिवारी कहते हैं कि हम इसबार पूरी तरह से तैयार हैं और पिछली हार का बदला लेने के लिए नहीं बल्कि हम बेहतर खेलकर जितने के लिए कमर कस चुके हैं । पिछली बार हम उपविजेता थे , लेकिन इसबार हम ही विजेता बनेंगे । यह जानकारी भोजपुरी दबंग्स के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दुबई से दिया ।