Sunday, November 24, 2024
Google search engine
HomeNewsPrecaution Dose के लिए CoWIN पर नामांकन शुरू, जानिए कैसे लगवाएं बूस्टर...

Precaution Dose के लिए CoWIN पर नामांकन शुरू, जानिए कैसे लगवाएं बूस्टर डोज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 25 दिसंबर को ऐलान किया था कि प्रीकॉशन डोज (Precautionary Dose) के लिए Co-Win पोर्टल शुरू हो गया है। यह प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission – NHM)) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, विकास शील (Vikas Sheel) ने ट्वीट कर कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंट लाइन के कर्मचारियों और नागरिकों (60 से ऊपर) के लिए एहतियाती खुराक (Precautionary Dose) के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सविधा अब कोविन पर शुरू है।  कृपया अपना Appointment बुक करें।

इस मामले में हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था कि वैक्सीन लगवाने के इच्छुक ऑनलाइन अप्लाई करके करके स्लॉट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाने का समय ले सते हैं। मिनिस्ट्री ने ये भी कहा है कि जो लोग कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज या ‘एहतियाती खुराक’ लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर नए सिरे से या यूं कहें कि नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि विदेश मे इसे बूस्टर डोज कहा गया है, जबकि देश में प्रीकॉशन डोज कहा गया है। अब तक देश की 90 फीसदी पात्र आबादी (eligible population) को कोविड-19 की दो वैक्सीन लग चुकी हैं। पिछले साल 21 अक्टूबर को भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर गया था। देश में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के साथ पिछले साल 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। 1 अप्रैल 2020 से देश में 18 साल से उपर सभी लोगों के वैक्सीनेशन शुरू हुआ था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular