साउथ अफ़्रीका के लिए वर्षों तक अपनी अनोखी बल्लेबाजी स्टाइल की वजह से दुनिया को दीवाना बनाने वाले 37 वर्षीय पूर्व सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स कुछ दिन पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं.
न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी ABD ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने के बाद 10 वर्षो तक टीम को मजबूती प्रदान की है. संन्यास के बाद से ही उनके फ़ैंस एबी डिविलियर्स को काफ़ी मिस कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अब इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने फ़ैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है.
ABD ने दिए क्रिकेट में वापसी के संकेत
ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थी कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके एबी डिविलयर्स आईपीएल के 15वें सीज़न में खेलते हुए नज़र नहीं आएं. पर उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए अपने फ़ैंस को टूर्नामेंट में अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं.
इस पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने ये भी साफ़ करने का प्रयास किया कि वो आईपीएल में वापसी तो कर सकते हैं पर इस बार वो खिलाड़ी के तौर पर खेलते नज़र नहीं आएंगे.
संडे टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए डिविलियर्स ने कहा कि वो दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट या फिर आरसीबी के लिए किसी न किसी भूमिका में अपना सहयोग देना चाहते हैं.
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर ABD ने ये भी कहा कि वो युवा प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश में हैं और उनके क्रिकेटिंग करियर में अहम और बड़े बदलाव लाना चाहते हैं.
मुझे ऐसा लगता है अभी मेरे अंदर बहुत कुछ बाकी है: MR 360
IPL में कुल 184 मैच खेल चुके एबी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि,
“मैं अभी भी मानता हूं कि मुझमें क्रिकेट साउथ अफ़्रीका और RCB के लिए कोई न कोई भूमिका निभाने के लिए बहुत कुछ बाकी है. मुझे नहीं पता कि आगे क्या हो सकता पर मैं ऐसा कर के देखूंगा. मैं बीते कुछ वर्षों से युवाओं की मदद कर रहा हूं और उन्हें कुछ बेहतर करने की सलाहें भी दे रहा हूं.”
एबी ने आगे इंटरव्यू में अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि,
“आगे क्या होगा ये कोई भी नहीं जानता. पर जब मैं भविष्य में पीछे मुड़कर देखूंगा तो इस बात को लेकर खुशी होगी कि मैं कुछ खिलाड़ियों की ज़िंदगी में कुछ बदलाव मेरी वजह से आ पाया. मेरा ध्यान अभी इस पर है कि खिलाड़ियों की ज़्यादा से ज़्यादा सहायता कर सकूं. ये पेशेवर तौर पर होगा या नहीं इस बारे में सोचा या देखा जाएगा.”
पूर्व बल्लेबाज के इस बयान के बाद फ़ैंस ये अंदाज़ा लगा रहे हैं इस वर्ष होने वाले IPL के 15वें सीज़न में वो बैंगलोर की टीम की सहायता करते हुए नज़र आ सकते हैं.